नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से के चलते सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। इसी क्रम एक बार फिर से जया बच्चन का गुस्सा कैमरे में कैद गए है। आपको बता दें कि मंगलवार को जया बच्चन पति अमिताभ बच्चन के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंची। जहां वह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी साथ मौजूद रहेंगे। लेकिन आज सुबह जब जया बच्चन इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची तो वह फोटोग्राफर भी भड़क गई। दरअसल एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर उनकी फोटो खींच रहे थे। मगर इस दौरान अभिनेत्री का गुस्सा फूट पड़ा। इतना ही नहीं वो इस कदर भड़क जाती है कि उन्हें नौकरी से निकाल देने की बात कह देती है।
सोशल मीडिया पर जया बच्चन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री की फोटो खींच रहे फोटोग्राफर को देखकर गुस्सा जाती है। वो कहती है मेरी फोटो मत खींचो। वो बार-बार टोकने की कोशिश करती है। जया कहते है कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।
Shahenshah of Bollywood ‛Amitabh Bacchan’ is spotted in Indore with his wife Jaya Bacchan..They came to the Inauguration of Kokilaben hospital@SrBachchan #legend #Trending #trendingvideo @AmitabhFC @anuragamitabh @ReporterRavish @JournalistVipin @Vineetpathakbpl pic.twitter.com/v2KSL3Qefu
— Deep Singh (@Deepsingh_page3) January 17, 2023
जब पैपराजी पर फूटा था जया बच्चन का गुस्सा-
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जया बच्चन की जमकर क्लास लगा रहे हैं। अपने व्यवहार की वजह से यूजर्स उनको खरी-खरी सुना रहे है। बता दें कि पहली दफा नहीं है, जब जया बच्चन का गुस्सा फोटोग्राफर पर निकाला हो। इससे पहले उनका गुस्सा एक पैपराजी पर फूटा था। जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक फैशन शो में पहुंची थी। जैसे ही वो इवेंट से बाहर आती है तो पैपराजी ने उनकी फोटो खींचने लगते है। फिर जया बच्चन का पारा चढ़ जाता है। हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद नव्या नवेली अभिनेत्री का गुस्सा शांत करवाती है।
Jaya Bachchan at Lakme Fashion Week.
Probably competing for the worst person of the year award. Her behaviour is ? pic.twitter.com/V8jJSbZiTk
— Jas Oberoi | ਜੱਸ ਓਬਰੌਏ (@iJasOberoi) October 16, 2022
इससे पहले बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से पनामा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जया बच्चन भड़क गई थी।
राज्यसभा में भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- आप लोग गला घोंट दीजिए.. pic.twitter.com/lMrcbZRvGO
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) December 20, 2021