News Room Post

Bigg Boss Ott 2: जिया को अपनी कैप्टेंसी बचाने के लिए मिला टास्क, क्या बेबिका की तीखी बातों को सुन उठ जाएंगी एक्ट्रेस

Bigg Boss Ott 2: जिया गार्डन एरिया में एक कुर्सी पर बैठी है जहां उनको अपनी कप्तानी बचाने के लिए 3 घंटे के लिए उस कुर्सी पर बैठना है और टॉर्चर सहना है। अब इसके बाद जिया के ऊपर अभिषेक, मनीषा और बेबिका तीनों ने टॉर्चर करना शुरु किया लेकिन अविनाश बार-बार पानी डालकर उनका सपोर्ट करते गए।

नई दिल्ली। बिग बॉस का हफ्ता धीरे-धीरे और भी बढ़िया होता जा रहा है। जहां एक तरफ कुछ दोस्ती टूट रही हैं तो वहीं कुछ दुश्मन दोस्त बन रहे हैं। शो में नई कैप्टन बन गई हैं जो कि जिया शंकर है। इनके कैप्टन बनते ही इनके ऊपर एक से बढ़कर एक  टास्क आ रहे हैं। पहले जिया को घरवालों को राशन बांटने का टास्क मिला था और अब जिया को एक और नया टास्क मिला है जिसको लेकर जिया और बेबिका के बीच बहस भी होती दिख रही है। तो चलिए जानते हैं कि ऐसा कौन सा टास्क हैं जिसमें दोनों भिड़ गए।

जिया को मिला कैप्टेंसी बचाने के लिए टास्क

दरअसल, जिया गार्डन एरिया में एक कुर्सी पर बैठी है जहां उनको अपनी कप्तानी बचाने के लिए 3 घंटे के लिए उस कुर्सी पर बैठना है और टॉर्चर सहना है। अब इसके बाद जिया के ऊपर अभिषेक, मनीषा और बेबिका तीनों ने टॉर्चर करना शुरु किया लेकिन अविनाश बार-बार पानी डालकर उनका सपोर्ट करते गए। इसको लेकर अविनाश और अभिषेक के बीच बहस भी हुई कि आप तो ऐसे सपोर्ट कर रहे है। वहीं फलक का कहना हैं कि मैं किसी को तकलीफ पहुंचाकर कैप्टेंसी नहीं ले सकती हूं।

जिया और बेबिका में हुई बहस

इन सब के अलावा बेबिका भी जिया को ताने मारती दिखी। बेबिका कहती हैं कि ये ऐसा होता हैं हमारा कैप्टन, moral ग्राउंड पर धिक्कार हैं इस औरत पे, इसको सुनने के बाद जिया बेबिका से कहती हैं कि जहां स्टैंड लेना था वहां मैंने स्टैंड लिया। जिसके बाद बेबिका कहती हैं कि तुम में स्टैंड लेने वाला जिगरा नहीं है। इन सबको सुनने के बाद जिया, बेबिका को चैलेंज करती हैं कि अभी भी तुम्हारे पास टाइम हैं दम हैं तो उठा के दिखा। जिया के इस अंदाज को देखकर जहां कुछ लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अविनाश ने टास्क को ठीक से होने ही नहीं दिया।

Exit mobile version