नई दिल्ली। ‘उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है’ शाहरुख़ खान की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ से पिछले दिनों पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया गया। इस गाने में शाहरुख़ के एनर्जेटिक डांस, किलर एटीट्यूड और डैपर लुक को देखकर हर कोई दंग रह गया। यहां तक की मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी किंग खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। जहां हर तरफ इस गाने में SRK के लुक की तारीफ हो रही है, वहीं एक तरफ चर्चा इस गाने में इस्तेमाल की हुई शायरी की भी हो रही है। जो कि उर्दू अदब के हिंदुस्तान के मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने लिखी है। लेकिन इस शेर को अपने गाने में इस्तेमाल करना किंग खान के लिए इतना आसान नहीं था। उन्हें वसीम बरेलवी को राजी करने के लिए बेलने पड़े थे पापड़, तो चलिए आपको बताते हैं SRK और वसीम बरेलवी साहब का वो दिलचस्प फोन कॉल…
शाहरुख़ खान सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी बादशाह हैं और ये बात एक बार फिर वसीम बरेलवी साहब के जरिए साबित हो गई। हमारे सहयोगी आजतक से बातचीत में शायर वसीम बरेलवी ने बताया कि कैसे वो भी किंग खान के व्यवहार के मुरीद हो गए और उन्हें शायरी इस्तेमाल करने देने के लिए हामी भरनी पड़ी।
दरअसल, वसीम बरेलवी ने बताया कि ‘जवान’ के मेकर्स और टीम कई दिनों से उनसे कॉन्टेक्ट कर रहे थे, लेकिन वसीम साहब लगातार इंकार कर रहे थे। क्योंकि किसी फिल्म में अपने गानों का इस्तेमाल होते देखना वसीम बरेलवी के उसूलों के खिलाफ है। लेकिन शाहरुख से बात करने के बाद वसीम साहब को अपने उसूलों में बदलाव करना पड़ा और उन्होंने अपनी शायरी के इस्तेमाल की स्वीकृति दे दी।
Presenting… #ZindaBanda! https://t.co/CaL0aS2Pqu pic.twitter.com/Cod3OgJ2Uf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 31, 2023
वसीम बरेलवी ने बताया कि- ‘शाहरुख़ ने लगभग 17 मिनट तक मुझसे बात की और गुजारिश की कि मेरे लिखे शेर को उनकी फिल्म में इस्तेमाल करने की इजाजत दूं। साथ ही वो इसमें एक बदलाव भी करना चाहते थे। वो चाहते थे कि मूल शेर में, जो गाना है उसका ‘जिंदा बंदा’ एड करें। उन्होंने बड़े ही अदब से बात की। हालांकि जब फिल्म के डायरेक्टर और उनकी यूनिट के लोगों ने मुझसे बात कि तो मैंने मना कर दिया था लेकिन शाहरुख से बात करने के बाद मैं उन्हें मना नहीं कर पाया। उन्होंने वादा किया वो मूल शेर पढ़ने के बाद एक छोटा सा बदलाव करेंगे। इस बात पर मैं राजी हो गया।
आपको बता दें कि गाने की रिलीजिंग के बाद किंग खान ने खुद पोस्ट कर वसीम बरेलवी का शुक्रिया अदा किया और गाने के मूल शेर को भी पोस्ट किया। इतना ही नहीं किंग खान ने गाने के क्रेडिट में भी वसीम साहब का नाम लिखा और उनके मूल शेर को भी क्वोट किया।