नई दिल्ली। बीते 25 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है। रिलीज के फिल्म वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी है। अपनी फिल्म पठान की सफलता पर शाहरुख खान भी गदगद नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां अपनी पिछली फिल्मों के फ्लॉप होने से शाहरुख खान परेशान थे और इसके बाद से ही उन्होंने मीडिया जगत से दूरी बनाई हुई थी लेकिन अब अपनी फिल्म पठान की सफलता के बाद वो एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे…
बीते दिन हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान के साथ ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम समेत फिल्म पठान के निर्देशक आनंद भी मौजूद रहे। मीडिया से रूबरू होते होने के दौरान शाहरुख खान ने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान किंग खान का पुराना रूप भी देखने को मिला जिसमें वो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ मस्ती और मजाकिया अंदाज में बातचीत करते दिखे। एक वक्त ऐसा भी आया जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान से उठे और जॉन इब्राहिम के पीछे खड़े हो गए। शाहरुख खान ने इसके बाद जॉन इब्राहिम के गालों पर किस कर दिया।
किस करने के बाद जब शाहरुख खान अपनी सीट पर वापस लौट रहे होते हैं तो वहां मौजूद मीडिया वाले बार-बार उन्हें दीपिका पादुकोण को किस करने के लिए कहते हैं। ऐसे में शाहरुख खान भी उनका जवाब देते हुए कहते हैं कि दीपिका पादुकोण को मैंने बहुत बार किस किया है। आगे शाहरुख खान कहते हैं कि जॉन इब्राहिम के साथ ऐसा पहली बार हुआ है और ये काफी अलग है। शाहरुख खान की इस बात को सुन जॉन इब्राहिम भी कहते हैं कि इतना प्यार, ऐसा लग रहा है पहली बार में शर्मा रहा हूं।
apna 2000s vala SRK is back again ???pic.twitter.com/AaLXxzVJy3
— GauravSRK’sFAN (@GAURAV_R_M) January 30, 2023
आपको बता दें, ये शाहरुख खान की फिल्म पठान की सक्सेस कॉन्फ्रेंस थी जिसमें शाहरुख खान ने कई सारी बातें बताई।शाहरुख खान ने 4 साल बाद फिल्मी दुनिया में वापसी को लेकर भी अपने एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किया। शाहरुख खान ने कहा इतने लंबे समय बाद वापसी करके मुझे अच्छा लग रहा है। मेरी हमेशा से ये इच्छा रही है कि मैं लोगों के बीच खुशियां बांटू, लोगों का भरपूर मनोरंजन करूं लेकिन अगर मैं ऐसा करने में फेल होता हूं तो मुझे दूसरों के मुकाबले बहुत ज्यादा बुरा लगता है। 4 साल बाद मैंने वापसी किया और ये प्रयास मेरा सफल रहा। मेरा उद्देश्य हमेशा ये रहता है कि मैं अच्छा करूं। मैं कभी फिल्मों को जल्दी खत्म करने पर विश्वास नहीं करता। इसके आगे शाहरुख खान ने आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये बहुत बड़ी फिल्म है जिसके लिए मुझे मौका दिया। मुझे उस समय मौका मिला जब मैं काम नहीं कर रहा था। इसके लिए मैं हमेशा आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ का आभारी रहूंगा।
आपको बता दें कि बीते काफी समय से शाहरुख खान की फिल्म पठान ट्विटर को लेकर संग्राम चढ़ा हुआ था। फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध खोला हुआ था। हिंदू संगठन फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की बिकनी के ऑरेंज कलर को भगवा बताकर इसका विरोध कर रहे थे। वहीं, शाहरुख खान के फिल्म का बायकॉट भी जमकर किया गया। इसी वजह से शाहरुख खान ने मीडिया और लोगों से दूरी बनाई हुई थी लेकिन फिल्म पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान की ये दूरी खत्म हो गई है। वो खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया के बीच पहुंचे। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई किस आंकड़ें पर पहुंचती है…