News Room Post

Devara First Look: जूनियर एनटीआर की NTR 30 का नाम हुआ रिवील, जाह्नवी और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका के रूप में देंगे दिखाई

Devara First Look: मेकर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर आधिकारिक एलान कर दिया है। फिल्म का नाम 'देवरा' है, जो कि भारत के तटीय भूमि के बारे में बताएगा। फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के अलावा बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता सैफ अली खान भी है।

नई दिल्ली। जूनियर एनटीआर ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक नाम कमाया है। अभिनेता आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था। अभिनेता को अभी हाल ही में उनकी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर भी मिला है। एक्टर अपने जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए है। बहुत दिन से इनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म के चर्चे चल रहे थे, इस फिल्म को फैंस एनटीआर 30 का नाम दे रहे थे। अब अभिनेता के जन्मदिन पर फैंस को एक खुशखबरी दी गई है इनकी फिल्म एनटीआर 30 का ऑफिशियल टाइटल का एलान कर दिया गया है।

फिल्म का टाइटल हुआ आउट

दरअसल, मेकर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर आधिकारिक एलान कर दिया है। फिल्म का नाम ‘देवरा’ है, जो कि भारत के तटीय भूमि के बारे में बताएगा। फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के अलावा बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता सैफ अली खान भी है। मेकर्स ने फिल्म के टाइटल के अलावा फिल्म की रिलीज डेट और एनटीआर के लुक को भी रिवील कर दिया है। एक्टर के लुक की बात करें तो फिल्म में अभिनेता हाथ में खंजर पकड़े पत्थर पर एक पैर रखे हुए खड़े है। उनके लुक को देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। अभिनेता का स्वैग भी देखने वाला है।

कब होगी रिलीज

अभिनेता के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। काफी शानदार लुक के साथ इस फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर किया गया है। फिल्म को हरि कृष्ण के और मिकिलिनेनी सुधाकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो इस फिल्म को अगले साल 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version