नई दिल्ली। कोई स्टार कैसे बनता हैं अपने फैंस के बदौलत और यही कारम हैं कि जितना फैंस अपने फेवरेट सितारों को सपोर्ट करते हैं उसी तरह फैंस भी उन्हें खुश करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते हैं और उनका धन्यवाद करना भी कभी नहीं भूलते हैं। कई बार अगर किसी फैंस का बर्थडे होता हैं तो एक्टर अपने सितारों को विश करते हैं तो कभी उनके दुख में उनकी मदद भी करते हैं अब ऐसा ही कुछ जूनियर एनटीआर के साथ भी हुआ है। उन्होंने अपने एक फैन के लिए जस्टिस की मांग की है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या हैं पूरा मामला-
So Sad #WeWantJusticeForShyamNTR pic.twitter.com/cEsmQg8chl
— ????? ???????? ???????? (@LNChowdary9999) June 28, 2023
जूनियर एनटीएर के एक फैन की आत्महत्या
दरअसल, पैन इंडिया के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के एक फैन की श्याम की मौत हो गई है। श्याम एक्टर एनटीआर का बहुत बड़ा फैन था और उसकी संदिग्ध मौत के बाद खुद एक्टर ने पोस्ट कर जांच की मांग की है। श्याम जूनियर एनटीआर के फैन थे और वह अक्सर उनके हर इवेंट में जाया करते थे। एक्टर भी श्याम को जानते थे। अब खबर आई कि श्याम ने आत्महत्या कर ली लेकिन श्याम के परिवार और दोस्तों का कहना हैं कि उनकी मौत किसी साजिश के तहत हुई है जिस कारण सोशल मीडिया पर# WeWantJusticeForShyamNTR ट्रेंड कर रहा हैं। अब इस ट्रेंड के बाद एक्टर एनटीआर ने भी सोशल मीडिया पर एक अनुरोध किया है जिसको देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
Official Statement by #JrNTR on Shyam’s unfortunate demise. pic.twitter.com/ygRxNp6QKv
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) June 27, 2023
जूनियर एनटीआर ने जांच की मांग की
जूनियर एनटीआर ने तमिल में एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने फैन के लिए जांच की मांग की है। जूनियर एनटीआर ने लिखा ‘’श्याम की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. उनके परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम सब जानना चाहते हैं कि श्याम की मौत किन परिस्थितियों में हुई। मैं सरकारी अधिकारियों से मामले की तुरंत जांच करने का अनुरोध करता हूं।”
Deeply saddened by the tragic and untimely demise of Shyam in Chintaluru, EG District. The suspicious circumstances surrounding his death are alarming. I strongly urge for a thorough investigation into this matter, ensuring justice is served. It has been alleged that YSRCP… pic.twitter.com/55bpR9cgvR
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) June 27, 2023
चंद्रबाबू नायडू ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
अब जूनियर एनटीआर के इस पोस्ट को देख कर नेटिजन्स एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही इस पोस्ट को जमकर शेयर भी कर रहे है। अब इस पोस्ट को पॉलिटिशियन चंद्रबाबू नायडू ने भी साझा कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।