News Room Post

N. T. Rama Rao Jr.: 40 साल के हुए जूनियर एनटीआर, वॉर 2 में विलेन के रूप में दिखाई देंगे एक्टर

नई दिल्ली। वैसे तो साउथ के बहुत से ऐसे कलाकार है जिन्होंने दक्षिण इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी नाम कमाया है। इन साउथ के कलाकारों की बॉलीवुड में भी एक अलग पहचान बन गई है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, नयनतारा, समांथा रुथ प्रभु और रामचरण जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। इन सब के अलावा एक और कलाकार है जो बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने अपने नाम का डंका विदेशों में भी बजाया है। जी हां हम बात कर रहे है जूनियर एनटीआर यानी नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर है। इन्हें जूनियर एन.टी.आर. के नाम से भी पुकारा जाता है। एक्टर आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते एक्टर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

एनटीआर का जन्म

एनटीआर एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। अभिनेता का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था। एक्टर सबसे महंगे कलाकारों में से एक है, जो एक फिल्म के लिए काफी अधिक चार्ज करते है। जूनियर एनटीआर ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दो फिल्मफेयर पुरस्कार, दो राज्य नंदी पुरस्कार और चार सिनेमा पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा अभी इनके गाने नाटू-नाटू को भी ऑस्कर मिला था।

जूनियर एनटीआर का वर्कफ्रंट

जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले है। एनटीआर फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देने वाले है। इसके अलावा आरआरआर, एनटीआर 30, जय लावा कुसा, सिमहाद्री, बादशाह जैसी शानदार फिल्में की है।

Exit mobile version