नई दिल्ली।भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद जगजाहिर है। जहां पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर पब्लिक में बोलना या बात करना पसंद नहीं करते हैं, वहीं ज्योति सिंह ने एक फिर सोशल मीडिया पर अपने पति पवन सिंह को लेकर प्यार जाहिर किया हैं। बता दें कि ज्योति सिंह हाल ही में महाकुंभ स्नान के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची है..और वहां से हर अपडेट शेयर कर रही हैं लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर फैंस का दिल भी गदगद हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
पवन सिंह पर प्यार लुटाती ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो महाकुंभ में स्नान करती दिख रही हैं। वीडियो में ज्योति के हाथ में बड़ी सी पवन सिंह की फोटो है जिसे लेकर वो संगम में डुबकी लगा रही हैं। इस मौके पर ज्योति ने सिर पर पल्लू ले रखा है और कस कर पवन सिंह की फोटो के साथ डुबकी लगा रही हैं। पवन सिंह और ज्योति के फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा-दीदी दिल खुश हो गया…आपकी ये वीडियो देखकर। एक दूसरे यूजर ने लिखा-भगवान ये जोड़ी सदा बनाये रखे जय गंगा मैया।
यूजर्स ने की तारीफ
एक अन्य यूजर ने लिखा- कलियुग में ,सीता हो आप। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएगा। बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह काफी समय से दूर रहते हैं। ज्योति सिंह करवा चौथ के दिन भी पवन सिंह की फोटो देखकर अपना व्रत खोलती हैं। हालांकि फैंस चाहते हैं कि दोनों एक हो जाएं और ज्योति भी हमेशा इसी तरह की कोशिश करती हैं लेकिन पवन सिंह फिलहाल अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं करते हैं और दूरी बनाए रखते हैं।