News Room Post

42 years of Kala Patthar: फिल्म ‘काला पत्थर’ के 42 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने याद किए पुराने पल

kala patthar

मुंबई। यश चोपड़ा की फिल्म काला पत्थर की रिलीज को 42 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 9 अगस्त, 1979 को रिलीज हुई थी। इस मल्टी स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं किया लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस को फिल्म काफी पसंद आई। इतना ही नहीं, आज भी उनके फैंस इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं। इस फिल्म में बिग बी के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), राखी (Raakhee), परवीन बाबी (Parveen Babi), नीतू सिंह (Neetu Singh), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) अहम रोल में थे।

अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘काला पत्थर’ के 42 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़े पुराने दिनों याद किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कुछ तस्वीरें भी हैं। जिनमें फिल्म से उनके अलग-अलग लुक सामने आ रहे हैं।

बिग बी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘काला पत्थर के 42 साल..!!! ओह !!! कुछ समय हो गया.. और फिल्म में मेरे व्यक्तिगत अनुभवों से इतनी सारी घटनाएं, जब मैंने अपनी कलकत्ता कंपनी के कोयला विभाग में काम किया, फिल्मों में शामिल होने से पहले मेरी पहली नौकरी .. वास्तव में मैंने धनबाद और आसनसोल में कोयला खदानों में काम किया।’

शूटिंग के दौरान कभी नहीं बैठी शत्रुघ्न सिन्हा संग ट्यूनिंग

इस फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि बिग बी के सुपरस्टार बनने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी काला पत्थर उनकी पहली फिल्म थी। खबरों की मानें तो दोनों के बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी ट्यूनिंग नहीं बैठी थी।

सच्ची घटन पर आधारित थी फिल्म

आपको बता दें कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। दरअसल, साल 1975 में झारखंड की एक खदान में भयंकर हादसा हो गया था, जिसमें 375 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इसी हादसे पर यश चोपड़ा ने काला पत्थर फिल्म बना दी थी।

आपको बता दें कि ये वो दौर था जब बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन का जादू चलता था। उस समय उनकी हर फिल्म हिट साबित रही। 70 के दशक में उनका रेखा संग भी फिल्में काफी हिट हुई और दर्शको को ये जोड़ी काफी पसंद थी।

Exit mobile version