News Room Post

Kailash Kher: कैलाश खेर ने किया खुलासा जब 20 की उम्र में कुछ यूं मरते बचे “तेरी दीवानी” सिंगर

नई दिल्ली। कैलाश खेर एक ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने ऐसे कई गाने हमारी इंडस्ट्री को दिए हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। आज भी कई जगह पर तेरी दीवानी सांग बज जाता है और लोगों के लिए ये एक ग्रुप सांग भी बनता है। कई बार लोग ग्रुप में और पार्टी में कैलाश खेर के गाने को एन्जॉय करते हैं। कैलाश खेर बहुत से सिंगिंग शो के जज भी रह चुके हैं बहुत से अवार्ड भी जीत चुके हैं और बहुत से लोगों की प्रेरणा भी बन चुके हैं। लेकिन एक ऐसा भी दौर था जब कैलाश खेर भी अपनी जिंदगी से हार गए थे। एक ऐसा दौर था जब कैलाश खेर अपनी मौत के बिल्कुल ही नज़दीक थे और मरते-मरते बचे थे। कैलाश खेर ने खुद ही अपना एक पुराना किस्सा साझा किया है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

कैलाश खेर ने एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो 20 से 21 साल की उम्र का पड़ाव पार कर रहे थे तब उन्होंने एक समय आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि वो बच जरूर गए लेकिन उस समय कैलाश खेर ने खुद अपने जीवन को खत्म करने का मन बना लिया था। कैलाश खेर एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल के दिनों की यादों को साझा किया है।

कैलाश खेर बताते हैं, “मैने अपने जीवनयापन के लिए कई ऐसी नौकरी की हैं जो कि बहुत अजीब हैं। छोटे से छोटा काम भी उन्होंने किया है। मैं जब 20 से 21 वर्ष का था तब मैं दिल्ली में एक्सपोर्ट का बिजनेस कर रहा था। मैं हाथ से बनी चीज़ों को जर्मनी भेजता रहता था। अचानक से बिजनेस बंद हो गया। बिजनेस में संकट झेलने के बाद मैं ऋषिकेश चला गया पंडित बनने के लिए। लेकिन वहां मुझे अच्छा नहीं लगता था और मेरे विचार लोगों से नहीं मिलते थे। मैं निराश हो गया था क्योंकि मैं लगातार असफल हो रहा था तो मैंने गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।”

इंटरव्यू में आगे कैलाश खेर ने ये भी बताया कि, “लेकिन उसी समय आदमी ने गंगा में तुरंत कूदकर मुझे बचा लिया और उसने मुझसे कहा, तैरना नहीं आता तो गया क्यों था ? मैंने उसे उत्तर दिया, मरने। तो उसने मेरी आत्महत्या की बात जानने के बाद मुझे तेज की टपली मेरे सिर पर मारी।” कैलाश खेर ने “तेरी दीवानी”, “अल्लाह के बंदे” और “सैयां” जैसे गानों के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है और अब उनकी कहानी भी लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगी और कैलाश खेर हमेशा हर किसी के जीवन का हिस्सा बने रहेंगे।

Exit mobile version