नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई काजल की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी क़्वीन काजल राघवानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में काजल राघवानी ने अपनी नई फिल्म ”मुनिया” की अनाउंसमेंट की है और अब एक्ट्रेस ने इसी फिल्म के सेट से कुछ BTS वीडियोज भी शेयर किये हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास!
क्या है वीडियो में खास!
काजल राघवानी ने जो वीडियो शेयर की है ये उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”मुनिया” की BTS वीडियो है। ये वीडियो फिल्म के विदाई सीक्वेंस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस दुल्हन के लिबास में कार के अंदर बैठी नजर आ रही हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि काजल राघवानी सोलह श्रृंगार किये दुल्हन बनी कार में बैठी हैं जबकि नई दुल्हन के स्वागत की तैयारियों में बाकी सब आरती की थाल लिए नीचे खड़े नजर आ रहे हैं।
बता दें कि काजल की नई फिल्म ”MUNIYA” (मुनिया) के निर्देशक अनिल नयनन है। फिल्म को मंजुल ठाकुर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का ऑफिशियल चैनल एंटर10रंगीला है। बता दें कि इससे पहले काजल राघवानी ने फिल्म के मुहूर्त की फोटो शेयर कर फैंस को अपनी नई फिल्म की खुशखबरी दी थी। अभिनेत्री के साथ फोटोज में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू नजर आ रही थी।
आपको बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी ने अपना जन्मदिन मनाया था। अपने जन्मदिन के अवसर पर एक्ट्रेस ने अपनी हालिया रिलीज सुपरहिट फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” के सीक्वल ”बड़की बहू छोटकी बहू 2” की भी घोषणा कर फैंस को एक और धमाकेदार सरप्राइज दिया है।