नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल राघवानी के लाखों चाहने वाले हैं जो एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं। काजल सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं काजल को इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी रेगुलर इंस्टा अपडेट्स के जरिये अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में काजल ने एक तस्वीर शेयर की है तो चलिए जानते हैं क्या है इस फोटो में खास!!
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में काजल राघवानी आइस गोला खाती हुई नजर रही हैं। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ”गोला के हाथ में आइस का गोला, गर्मी का साथी” बता दें कि इस फोटो में काजल आइस का गोला खाते हुए Chill करती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि पिछले कई दिनों से काजल राघवानी सोशल मीडिया से नदारद थीं। बाद में एक्ट्रेस ने खुद इंस्टा स्टोरी शेयर कर बताया था कि निजी कारणों की वजह से वो एक्टिवली पोस्ट नहीं कर पा रही हैं लेकिन अब दोबारा से काजल राघवानी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।
काजल राघवानी का वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्दी ही भोजपुरी फिल्म ”बड़की बहू छुटकी बहू” में नजर आएंगी। काजल इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी संग नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जो दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है। फिल्म के दो गाने भी रिलीज किये जा चुके हैं। इस फिल्म में दो देवरानी-और जेठानी की कहानी दिखाई गई है जिनके घर का तो बंटवारा हो जाता है लेकिन ये दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को नहीं बांट पाती हैं और एक-दूसरे से बात करने के, मिलने-जुलने के नए – नए और अतरंगी कारण ढूंढती रहती हैं।