News Room Post

फिल्म भौजी के दौरान काजल राघवानी ने की चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ खूब मस्ती, LIVE आकर दिया सरप्राइज

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस काजल राघवानी सबका दिल जीत लेती हैं। वो अपने फैंस से भी लगातार टच में रहती हैं। हाल ही में एक्टर की लेटेस्ट फिल्म भौजी का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें उनके साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर रही हैं, जिसका नाम छोटी है। ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब काजल ने फैंस के लिए लाइव किया है और नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर भी बातचीत की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने लाइव में क्या-क्या बातें की हैं।


फिल्म भौजी का किया प्रमोशन

काजल राघवानी ने लाइव पर आकर फैंस को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपने सभी फैंस को नए साल की बधाई दी और साल 2025 के लिए अच्छी कामना भी की। जिसके बाद उन्होंने अपनी को-स्टार छोटी को भी लाइव पर लिया। काजल ने बताया कि वो छोटी के साथ काफी समय से काम करना चाहती थी क्योंकि वो एक बहुत एक्ट्रेस है। काजल ने बताया कि इस फिल्म के लिए हमें एक चाइल्ड आर्टिस्ट की जरूरत थी जो लड़का होना चाहिए था लेकिन छोटी को फिल्म में लड़का बनाया गया और विग पहनाई गई।


शूटिंग के दौरान रोने लगती थी छोटी

काजल ने आगे बताया कि शुरू के कुछ दिन छोटी शाम होते ही रोने लगती थी और कहती थी कि उसे घर जाना है। हम सब डर जाते थे कि अब क्या होगा लेकिन बाद में छोटी ने सब कुछ संभाल लिया और दिन-रात शूटिंग की। वहीं छोटी का कहना है कि उनका शूट का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा और उन्हें बहुत मजा आया। कुल मिलाकर काजल ने नए साल की बधाई के साथ-साथ फिल्म भौजी का प्रमोशन में भी कर दिया। काम की बात करें तो काजल की मुनिया फिल्म भी रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version