News Room Post

पति को अपने इशारों पर नचाने के लिए तैयार हैं काजल राघवानी, इस दिन रिलीज हो रहा “नौकर बीवी का” का ट्रेलर

Kajal Raghavani film Naukar Biwi Ka Trailer released: फैंस भी ट्रेलर रिलीज की जानकारी पाकर बहुत खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- ट्रेलर का इंतजार रहेगा। वही बाकी यूजर्स हार्ट और स्माइल वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। जहां क्यूट और प्यारी एक्ट्रेसेस की बात होती है, वहां काजल राघवानी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस की क्यूटनेस ही लोगों का दिल जीत लेती है। काजल को भोजपुरी की चुलबुली एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है। एक्ट्रेस इसी अंदाज के साथ कई फिल्में करती हैं और अब वो एक और क्यूट सी फिल्म के साथ आ रही हैं। जल्द ही काजल की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है और फिल्म का ट्रेलर भी सामने आने वाला है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है।


13 दिसंबर को आ रहा है ट्रेलर

ये बात तो सभी जानते हैं कि काजल की नई फिल्म ”नौकर बीवी का रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले ट्रेलर को लेकर नई जानकारी सामने आई है। काजल ने साफ कर दिया है कि ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है। काजल ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ”नौकर बीवी का ट्रेलर 13 दिसंबर को रिलीज होने वाला है और ट्रेलर को आप b4u bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-manjul thakur official सर द्वारा निर्देशित,manjul thakur official, sanदीप juno द्वारा निर्मित, 13 दिसंबर सुबह 8 बजे आप सबके बीच b4u bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर…अपना प्यार समर्थन और आशीर्वाद दें।


सिंगिंग में आजमा रही हाथ

फैंस भी ट्रेलर रिलीज की जानकारी पाकर बहुत खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- ट्रेलर का इंतजार रहेगा। वही बाकी यूजर्स हार्ट और स्माइल वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा काजल सिंगिंग में भी अपना करियर आजमा रही हैं। उन्होंने हाल ही में शिव तांडव स्त्रोत भी गाया था, जिसे फैंस से काफी प्यार मिला।काम की बात करें तो काजल भौऊजी, दुल्हन और दहेज नाम की फिल्म में दिखने वाली हैं। दोनों ही फिल्में जल्दी ही टीवी पर भी दिखने वाली हैं।

Exit mobile version