नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक को बेताब नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर भी काजल राघवानी को 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस काजल की फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल बता रही हैं कि आखिर कौन उनके खिलाफ है और कौन साथ?
काजल राघवानी ने शेयर की वीडियो:
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक ऑडियो पर एक्ट करती हुई नजर आ रही हैं। काजल वीडियो में कहती हैं कि- ”खिलाफ कौन है इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता है, जो साथ है वो लाजवाब है।” लेकिन इस रील वीडियो में काजल के एक्ट और डायलॉग से ज्यादा उनका लुक नेटिजंस को अट्रैक्ट कर रहा है।
काजल राघवानी का लुक:
वीडियो में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो काजल ने वीडियो में स्काई ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक स्किनी जैगिंस पहना है। लेकिन यहां नेटिजंस को जो सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है वो है एक्ट्रेस की चिकनी कमर और टोंड बेली… दरअसल, काजल ने वीडियो में अपने शर्ट का ऊपर से मात्र दो बटन लगा रखा है। बाकी सारे बटन खुले हैं, जिससे एक्ट्रेस का फिगर साफ़ नजर आ रहा है।
खुले घुंघराले बाल, आंखों में काजल और गुलाबी होंठों से एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। नेटिजंस को काजल का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। लोग उनकी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। फैंस काजल के हुस्न पर कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की ”सास नंबरी बहू दस नंबरी” रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। काजल जल्द ही ”मेरी सास पहले आप”, और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।