नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। काजल राघवानी के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आता है। काजल राघवानी की कोई भी फिल्म हो या गाना आते ही तहलका मचा देता है। ऐसे में काजल राघवानी ने एक बार फिर फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी देते हुए अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। काजल ने न सिर्फ फिल्म की घोषणा की है बल्कि इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की भी जानकारी फैंस के साथ साझा की है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
काजल राघवानी की नई फिल्म
फैंस को सरप्राइज देते हुए काजल राघवानी ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म की घोषणा के साथ-साथ एक्ट्रेस ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की जानकरी भी साझा की है। काजल राघवानी की इस नई फिल्म का नाम ”बड़की बहू छोटकी बहू” है। बता दें कि इस फिल्म में दर्शकों को डबल सरप्राइज मिलने वाला है। क्योंकि इस फिल्म में काजल राघवानी के साथ भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज हीरोइन रानी चटर्जी भी नजर आएंगी।
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
बता दें कि काजल राघवानी और रानी चटर्जी की फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” का ट्रेलर 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में काजल राघवानी और रानी चटर्जी के अलावा मनोज सिंह, किरण यादव, जय यादव और अंशुमान सिंह राजपूत जैसे एक्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। जबकि मंजुल ठाकुर, मोनिका सिंह और विनय सिंह इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने मिलकर लिखी है। फिल्म के गीत अरविंद तिवारी और प्यारे लाल ने लिखे हैं। जबकि फिल्म में संगीत ओम झा ने दिया है।