News Room Post

चंद्रमुखी के अवतार में दिखीं काजल राघवानी, फूल के साथ लगी वंडरफुल

Kajal Raghavani Chandramukhi Look: काजल राघवानी ने सोशल मीडिया अपडेट किया है और चंद्रमुखी अवतार में फैंस के सामने आई हैं। फोटो में काजल सूरजमुखी के फूल के साथ पोज देती दिख रही हैं।

नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा की क्यूट और अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली काजल राघवानी का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर फिल्में तक चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक्ट्रेस इन दिनों बड़की दीदी-2 की शूटिंग में बिजी हैं और उनकी और एक फिल्म वीरांगना भी आ रही है,जिसकी शूटिंग चल रही हैं। मतलब काजल एक नहीं दो-दो फिल्मों की शूटिंग एक साथ कर रही हैं। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस का क्यूटेस्ट अवतार सामने आया है जिसे देखकर किसी का भी दिल धड़का सकता है। तो चलिए जानते हैं कि काजल ने क्या पोस्ट किया है।


 चंद्रमुखी के अवतार में दिखीं काजल राघवानी

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया अपडेट किया है और चंद्रमुखी अवतार में फैंस के सामने आई हैं। फोटो में काजल सूरजमुखी के फूल के साथ पोज देती दिख रही हैं। एक फोटो में काजल सूरजमुखी के साथ कोरियर हार्ट पोज कर रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में खुद क्यूट पोज देकर सूरजमुखी को भी फेल कर रही हैं। कुल मिलाकर एक्ट्रेस बहुत ही कमाल और खूबसूरत लग रही हैं। फैंस को भी काजल का पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है।


यूजर्स ने की जमकर तारीफ

एक यूजर ने काजल की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा- आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं काजल राघवानी..आप पूरी दुनिया में सबसे कीमती लड़की हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- काजल जी आप चलती फिरती कोकीन है कोकीन..बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं..दिन बना दिया। एक अन्य ने लिखा- बहुत सुंदर मैम आपसे मिलना है मैम सपना है अभी आप प्रयागराज में हैं प्लीज मैम। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म अमीरों का दहेज, दहेज और दुल्हन इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं। जबकि काजल राघवानी की फिल्म मेरे हसबैंड की शादी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं।

 

Exit mobile version