नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। हर उम्र के व्यक्ति में एक्ट्रेस के लिए दीवानगी देखने को मिलती है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक देखने को बेताब नजर आता है। काजल के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर काजल को 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर अपने फैंस को जबरदस्त खुशखबरी दी है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
काजल राघवानी ने शेयर की खुशखबरी:
काजल राघवानी ने अपने फैंस के साथ हाल ही में एक खुसखबरी शेयर की जिसे जानकर एक्ट्रेस के फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी भोजपुरी फिल्म ”क्रन्तिकारी बहू” की शूटिंग कंप्लीट कर ली है और अब एक्ट्रेस जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू करने वाली हैं।
अब ये जानकर एक्ट्रेस के फैंस ख़ुशी से बाग-बाग़ हो गए हैं कि जल्दी ही उन्हें अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की नई फिल्म को देखने का मौका मिलने वाला है। बता दें कि इससे पहले काजल राघवानी की फिल्म ”बड़की बहू छुटकी बहू” रिलीज हुई थी। इस फिल्म में काजल राघवानी के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी नजर आईं थीं। इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था।
बता दें कि काजल राघवानी की अपकमिंग भोपजपुरी फिल्म ”क्रन्तिकारी बहू” का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। जबकि इस फिल्म के निर्माता मंजुल ठाकुर और संदीप जरनो हैं। इस फिल्म को B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज या ट्रेलर रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।