News Room Post

काजल राघवानी ने फैंस के साथ शेयर की स्पेशल न्यूज, खुशी से फूले नहीं समा रहीं एक्ट्रेस

Kajal Raghwani Latest Instagram Photos: काजल को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी रील वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं इसी कड़ी में काजल ने अपनी फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की है साथ ही फैंस के साथ एक स्पेशल न्यूज भी शेयर की है।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। काजल राघवानी के लाखों चाहने वाले हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बेक़रार नजर आता है। काजल की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। काजल को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी रील वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं इसी कड़ी में काजल ने अपनी फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की है साथ ही फैंस के साथ एक स्पेशल न्यूज भी शेयर की है। चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास?

काजल ने शेयर कि स्पेशल न्यूज: 

भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के जिस स्पेशल न्यूज की हम बात कर रहे हैं वो कुछ और नहीं बल्कि ये है कि आज यानी 11 मई को काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म ”यशोदा का नंदलाला” का टीवी पर पहली बार प्रीमियर होने जा रहा है। ये फिल्म आज शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा और दंगल प्ले ऐप पर दिखाई जाएगी।

काजल राघवानी ने अपनी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फ़ोटोज़ में काजल घर के कॉम्फी कपड़ों में झूले पर बैठी आराम फरमाती नजर आ रही हैं। नो मेकअप में भी यहां काजल कमाल दिख रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल की फिलहाल दो भोजपुरी फिल्में ”बड़की बहू छोटकी बहू” और ”सास नंबरी, बहू दस नंबरी” पाइपलाइन में हैं। जिनमें ”बड़की बहू छोटकी बहू” का ट्रेलर पहले ही आ चुका है जबकि ”सास नंबरी, बहू दस नंबरी” का ट्रेलर 14 मई सुबह 9 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version