News Room Post

शादी को लेकर पहली बार बोली काजल राघवानी, क्या 2025 में बनने वाली हैं दुल्हनिया!

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस इतनी ज्यादा क्यूट हैं कि कोई भी काजल की एक मुस्कुराहट पर अपनी जान दे देगा। एक्ट्रेस भी अपने फैंस से बात करने का कभी मौका नहीं छोड़ती हैं और जब भी मौका मिलता है और फैंस से लाइव चैट पर जुड़ जाती हैं। अब काजल ने इस साल का पहला आस्क मी सेशन किया है और फैंस के सारे सवालों का जवाब दिया है। तो चलिए जानते हैं कि फैंस ने क्या कुछ पूछा है।

कब शादी कर रही काजल राघवानी

आस्क मी सेशन के दौरान फैंस ने काजल से बहुत सारे सवाल किए, लेकिन सबसे ज्यादा सवाल शादी को लेकर था। ज्यादातर फैंस ने यही पूछा कि आप शादी कब कर रही हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए काजल ने कहा- मुझे लगता है कि मैं इस साल शादी कर लूंगी। और जब भी शादी करूँगी तो सबसे पहले स्टेट्स लगाऊँगी, जिससे आप सब को पता चल सके। काजल ने आगे कहा- सब लोगों को मेरी शादी की पड़ी है, फिल्मों में सो बार मेरी शादी हो चुकी है और अब मुझे शादी को लेकर की एक्सईटमेंट नहीं है लेकिन जब भी शादी करूँगी आप लोगों को जरूर बताऊंगी, क्योंकि आप मेरे चाहने वाले हैं।

फैंस को दिए सारे जवाब

फैंस ने काजल से बहुत सारे सवाल किए और काजल ने हर सवाल का जवाब दिया। काम की बात करें तो काजल राघवानी फिलहाल अमीरों का दहेज नाम की फिल्म शूट कर रही हैं। इससे पहले वो मुनिया, भौजी फिल्म की शूटिंग में लगी थी। भौजी फिल्म का ट्रेलर भी आ चुका है जिसमें काजल और उनके छोटे देवर का अनमोल रिश्ता दिखाया गया है। फिल्म जल्द ही टीवी पर रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version