News Room Post

सर्दी के मौसम में सुंदरता का जलवा बिखेर रहीं काजल राघवानी, नीली शॉल और गुलाबी होंठ में वीडियो शेयर कर ढाया कहर

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल के नाम का यूपी से बिहार तक में डंका बजता है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। काजल को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस काजल की नई फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में काजल राघवानी ने अपनी एक तड़कती-फड़कती वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए जानते हैं क्या है वीडियो में खास?

काजल राघवानी की वीडियो:

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। वीडियो में काजल के लुक की बात करें तो ब्लू कलर की साड़ी में ब्लू कलर का शॉल ओढ़े नजर आ रही हैं। इसके साथ बिंदी, नथ और कानों में बूंदे पहन एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। गुलाबी होंठ एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। काजल राघवानी की सुंदरता देख आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

बता दें कि काजल राघवानी की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” का टाइटल ट्रैक हाल ही में फाइनली रिलीज कर दिया गया है। ये गाना बेहद ही पावरफुल है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। गाने के बोल हैं- ”बाज की नजर और शेरनी की चाल, ये तो पूरी की पूरी है दानवों का काल…सबका तोड़े गुमान , बाटे दिल में तूफ़ान… अंखियन में भर दे लहू, क्रांतिकारी बहू…सबपे भारी बहू”

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल की फिल्म ”नौकर बीवी का” का भी ट्रेलर रिलीज किया गया है। काजल राघवानी इस नई भोजपुरी फिल्म ”नौकर बीवी का” का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं। फिल्म की कहानी और डायलॉग अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने मिलकर लिखा है। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है।

Exit mobile version