News Room Post

काजल राघवानी का छठ स्पेशल गाना ”छठी माई के बरतिआ” हुआ रिलीज, गाने को सुनकर भर आएगा दिल

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शामिल हैं। यूपी से बिहार तक में एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि काजल जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। काजल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं लेकिन इन दिनों काजल संगीत की दुनिया में भी अपने हाथ आजमा रही हैं। ऐसे में अब काजल राघवानी ने अपना एक छठ स्पेशल गाना रिलीज किया है तो चलिए जानते हैं क्या है गाने में खास!

काजल राघवानी का छठ स्पेशल गाना:

काजल राघवानी सिंगिंग की दुनिया में भी अपने हाथ आजमा रही हैं। ऐसे में काजल का छठ स्पेशल गाना ”छठी माई के बरतिआ” फाइनली रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को काजल राघवानी और रोहित रूद्र ने अपने स्वर से नवाजा है। गाने के बोल असलम मिर्जापुरी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक भी असलम मिर्जापुरी ने ही दिया है। इस गाने को काजल राघवानी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है तो अगर आपने भी अब तक इस गाने को नहीं सुना है तो इसे यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने खेसारी के साथ अपने ब्रेकअप की असली वजहों का भी खुलासा किया और बताया कि उनका और खेसारी का पांच साल का रिलेशनशिप था। काजल ने खेसारी पर धोखा देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही काजल राघवानी ने खेसारी यादव को लेकर बताया कि वो कई सारी लड़कियों से बात करते हैं।

उनके कई लड़कियों से संबंध हैं। उन्हें सब से सिर्फ सेक्’स चाहिए। काजल ने ये भी बताया कि खेसारी के फोन में कई लड़कियों के न्यूड पिक्चर्स हैं जो एक्टर लड़की को बिना बिताये वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट लेकर सेव करते हैं। काजल के इन खुलासों के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में सनसनी फ़ैल गई है।

Exit mobile version