News Room Post

सेट पर काजल राघवानी की मस्ती… शूटिंग रोककर को-स्टार के साथ बनाई रील, वीडियो वायरल

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल राघवानी लाल साड़ी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस साड़ी में सोलहों श्रृंगार किये बिलकुल नई नवेली दुल्हन बनकर वीडियो बना रही हैं।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। काजल राघवानी की यूपी से लेकर बिहार तक में बेहद लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल राघवानी जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल राघवानी ने एक रील वीडियो शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है इस रील वीडियो में ख़ास!!

काजल की लेटेस्ट रील:

काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल राघवानी लाल साड़ी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस साड़ी में सोलहों श्रृंगार किये बिलकुल नई नवेली दुल्हन बनकर वीडियो बना रही हैं। वीडियो में काजल 90tees के गानों पर वाइब करती दिख रही हैं। खुले और बाल आंखों में काजल काजल राघवानी के हुस्न में चार चांद लगा रहा है। मांग में सिंदूर और पिंक लिप्स में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है।

वीडियो में काजल के पीछे पिक्चर का सारा क्रू और स्टाफ नजर आ रहा है जो अलग-अलग कामों में लगा है। एक्ट्रेस की इस वीडियो को अब फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। काजल की इस वीडियो पर नेटिजंस भरपूर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।

Exit mobile version