News Room Post

प्यार और परिवार के कलह पर बनी है काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष, FREE में देखें

Kajal Raghwani and Khesari Lal Yadav's film Sangharsh: फिल्म को फैंस आज भी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खेसारी लाल, काजल राघवानी और अवधेश मिश्रा की संपूर्ण पारिवारिक फिल्म "संघर्ष" में बहुत ही अच्छी कहानी "बेटी के प्रति स्नेह" पर आधारित फिल्म है, जो हर किसी को देखनी चाहिए

नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा की क्यूट और अपने बयानों से सनसनी मचाने वाली काजल राघवानी सबकी फेवरेट हैं। एक्ट्रेस की नई फिल्में तो सोशल मीडिया पर छाई रहती ही हैं लेकिन इसके साथ ही उनकी पुरानी फिल्में भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इन दिनों काजल की ”दुल्हन और दहेज़” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है,जोकि 3 मई, शनिवार ,शाम 6.30 बजे और, 4 मई रविवार ,सुबह 9.45 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर होगा। इसी के साथ अगर वीकेंड पर आप कुछ और मजेदार देखना चाहते हैं कि तो काजल और खेसारी लाल यादव की पुरानी फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे आप फ्री में भी देख सकते हैं।

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें खेसारी पहले रितू सिंह के साथ रोमांस करते हैं लेकिन फिर उनकी मुलाकात काजल राघवानी से होती है, जो गांव की लड़की हैं और गांव की लड़कियों को छेड़ने वाले लोगों की पिटाई करती हैं। खेसारी काजल की इसी अदा के दीवाने हो जाते हैं और उनके पीछे पड़ जाते हैं। दोनों में प्यार होता है लेकिन शादी करने के लिए दोनों की ही काफी संघर्ष करना पड़ता है। फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब Worldwide Records Bhojpuri पर देख सकते हैं।

 

फिल्म को फैंस आज भी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खेसारी लाल, काजल राघवानी और अवधेश मिश्रा की संपूर्ण पारिवारिक फिल्म “संघर्ष” में बहुत ही अच्छी कहानी “बेटी के प्रति स्नेह” पर आधारित फिल्म है, जो हर किसी को देखनी चाहिए।एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छी फिल्म है भाई खेसारी भाई आई लव यू बहुत अच्छी फिल्म है। एक अन्य ने लिखा- इस मूवी से यही सिख मिलता है कि लड़का चाहे कितना भी अमीर घर में जन्म ले ले उसे पढ़ा लिखा जरूर होना चाहिए अगर इस मूवी में खेसारी भईया पढे-लिखे होते तो उन्हें बोरी नही उठाना पड़ता।

Exit mobile version