News Room Post

काजल राघवानी ने अपने मेकअप आर्टिस्ट का मनाया बर्थडे, मुंह पर केक लगाकर की मस्ती

Kajal Raghwani celebrated her makeup artist's birthday: काजल हर जगह  कृष्णा को अपने साथ लेकर आती हैं और उन्हें परिवार की तरह ही मानती हैं। काजल के फैंस भी कृष्णा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे कृष्णा दास...खुश रहो और हमारी मैडम को भी खुश रहो

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी सोशल मीडिया की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म मुनिया को लेकर छाई हुई हैं। फिल्म  26 अप्रैल को शाम 6 बजे और 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे भोजपुरी सिनेमा पर रिलीज होने वाली है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है जो हमेशा साये की तरह उनके साथ रहते हैं। एक्ट्रेस धूम धाम से अपने छोटे भाई का जन्मदिन मनाया है,तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या खास किया है।


काजल ने छोटे भाई को किया जन्मदिन विश

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के जन्मदिन की वीडियो शेयर की है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने भाई का केक कट  करा रही हैं और उनके मुंह पर ढेर सारा केक भी लगा है। वीडियो में तीनों खूब मस्ती कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन मे लिखा- तेरे बिना जिंदगी अधूरी होती रे मेरा कृष्णा….महादेव तुम्हें जीवन में बहुत ऊंचाइयां दे, खूब खुश रखे, सुखी रखे, हमेशा मुस्कुराते रहो, स्वस्थ रहो, मेरे भाई को बहुत सारा आशीर्वाद और प्यार…34वां जन्मदिन मुबारक हो… बताना जरूरी है वरना सबको कहता रहेगा कि 25 साल का ही हूं। बता दें कि  कृष्णा काजल का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं जो बीते काफी सालों से उनके साथ काम कर रहे हैं।


सालों से साथ कर रहे हैं काम

काजल हर जगह  कृष्णा को अपने साथ लेकर आती हैं और उन्हें परिवार की तरह ही मानती हैं। काजल के फैंस भी कृष्णा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे कृष्णा दास…खुश रहो और हमारी मैडम को भी खुश रहो… लकी हो यार तुम। एक दूसरे यूजर ने लिखा-जन्मदिन मुबारक हो कृष्णा दास जी..बड़ा भाग्यशाली हो तुम जो तुम्हें इतना अच्छा बॉस मिला है और इतना तुमसे प्यार करती है इतना बड़ा कैप्शन लिखा है तुम्हारे लिए। काम की बात करें तो काजल की मुनिया रिलीज होने वाली हैं।

Exit mobile version