News Room Post

काजल राघवानी का हाल हुआ बेहाल, फोटोज देखकर फैंस ने जताई चिंता

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में काजल राघवानी के चाहने वालों की कमी नहीं है,जो उन्हें रोज फॉलो करते हैं और एक-एक पोस्ट पर नजर रखते हैं। काजल भी अपने फैंस के लिए रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं। इन दिनों काजल अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन जो तस्वीरें फिलहाल सामने आई हैं, उन्हें देखकर फैंस की सांसे अटक गई है। अब ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि फैंस ने काजल को ऐसे अवतार में नहीं देखा है। तो चलिए जानते हैं कि काजल ने अपना ऐसा रंग-रूप क्यों बना रखा है।


काली-कलूटी लगी काजल राघवानी

ये बात को सभी जानते हैं कि काजल इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। अब शूटिंग के बीच से ही काजल ने कुछ फोटोज पोस्ट की है,जिसमें वो काफी काली और लूटी-पिटी दिख रही हैं। एक्ट्रेस की हालत बहुत खराब दिख रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि काजल ने साड़ी भी मैली-कुचली गेरुआ रंग की पहनी है, जो उन पर बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही हैं। फैंस भी काजल का ऐसा रूप देखकर परेशान हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ये काजल की शूटिंग का हिस्सा है और ये तस्वीरें फिल्म मुनिया के सेट की हैं।


यूजर्स को हुई चिंता

एक यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा- ये क्या हाल बना रखा है। वहीं बाकी यूजर्स एक्ट्रेस के लुक और मेकअप को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म मे कितनी सुंदर दिखती हैं..ये मेरी फेवरेट हीरोइन थी..ये पोस्ट डाल कर मेरा सपना टूट गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ऐसा लग रहा है जैसे बुड्ढी का रोल निभा रही है ना। एक अन्य ने लिखा-हे भगवान.. ये ओही काजल राघवानी है आज तो बुढ्ढी दिख रही है।

Exit mobile version