News Room Post

अमीरों की है भारत सरकार! काजल राघवानी ने मांगा पुणे एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले अश्विनी-अनीस के लिए इंसाफ

नई दिल्ली। पुणे में हुए एक्सीडेंट को लेकर देश में राजनीति गर्म है। हर कोई बिल्डर के रसीदजादे बेटे को सजा दिलाने की मांग कर रहा है, जबकि छात्र संगठन अनीस अवधिया और इंजीनियर अश्विनी कोस्टा के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के लिए न्याय की मांग की है और मौजूदा सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है…। काजल ने मौजूदा सरकार को अमीरों की सरकार बताया है, जो पैसे लेकर न्याय करती है। क्या देश में अब न्याय भी अमीरी और गरीबी देखकर मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि काजल ने क्या लिखा है।


न्याय के लिए काजल राघवानी का धमाकेदार पोस्ट

काजल राघवानी वैसे तो हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर छाई रहती है लेकिन अब एक्ट्रेस अपने एक पोस्ट की वजह से वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने मौजूदा सरकार से सवाल किया है और देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल किए हैं। काजल ने अपने पोस्ट पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया है,जिसमें राहुल अनीस अवधिया और इंजीनियर अश्विनी कोस्टा के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वीडियो को शेयर कर काजल ने लिखा- मेरा भारत मेरा परिवार जो मैं चाहता हूं वही स्वीकृत क्योंकि बच्चे हैं तो मेरी ही सरकार) कौन कौन सहमत है?सच में अमीर या गरीब लोगों की पहचान से न्याय होगा, न्याय मिलेगा लोगों को? जब न्याय सिर्फ अमीरों को मिलेगा तो वोट के लिए गरीब लोग क्यों याद आते हैं सरकार को,  सिर्फ अमीर लोग वोटों से काम क्यों नहीं चलाते। ये कब तक चलेगा? अमीर गलत करके एक फोन पर सब काम करवा दे पैसे देकर सब सही का गलत करवा दे या गरीब सही होके भी सालो साल भटके न्याय के लिए क्योंकि उसके पास पैसे नहीं है कि वो लड़ सके इसलिए सिर्फ तारीख मिलती है।


सरकार पर काजल ने खड़े किए सवाल

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- वाह हमारी सरकार…..जो ये दावा करती है कि (मेरा भारत मेरा परिवार)लेकिन लगता है इस लाइन को बदल कर ये कहना चाहिए कि (मेरा भारत मेरा परिवार जो चाहता हूं कि मेरे बच्चे हैं तो मेरी ही सरकार) बहुत दुखद…..अश्विनी कोस्टा और अनीश अवधिया के न्याय की मांग।काजल का पोस्ट पढ़कर लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और काजल की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं कि वो पहली भोजपुरी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें इस गंभीर मुद्दे को उठाया है।

Exit mobile version