नई दिल्ली। काजल राघवानी की भोजपुरी जगत में गजब की फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस भोजीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल की लोकप्रियता का आलम ये है कि लाखों-करोड़ों लोग काजल राघवानी की एक झलक पाने को बेक़रार नजर आते हैं। काजल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर काजल राघवानी को 50 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल राघवानी ने एक बार फिर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं। आइये जानते हैं क्या है इन तस्वीरों में खास!!
कजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो हालिया तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस हाथ में लड्डू लिए नजर आ रही हैं। दरअसल, ये गणपति का प्रसाद है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में भी लिखा है- ”गन्नू का प्रसाद…. गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया। गणपति बप्पा मोरिया, पुरचा वर्षी लॉकर या” जी हां, गणपति बप्पा का विसर्जन हो गया है। काजल राघवानी इन दिनों अपनी फिल्म ”भौजी” और ”नौकर बीवी का” की शूटिंग में बीजी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने सेट पर ही गणपति का त्योहार मनाया था।
तस्वीरों में काजल के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस चुनरी प्रिंट मरून साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ मरून कांच की चूड़ियां, कानों में छोटे झुमके, मंगलसूत्र, माथे पर लंबी बिंदी, मांग में सिंदूर और गुलाबी होंठ में एकदम देसी लुक में नजर आ रही हैं। बता दें कि काजल का ये लुक उनकी नई फिल्म का है और इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
काजल के वर्कफ़्रंट की बात करें तो बीते दिनों एक्ट्रेस का नया गाना ”हमरा अंखियां में भरला” भी रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही ” ”भौजी”, ”नौकर बीवी का”, ”मुनिया” और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।