नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल राघवानी जहां भी जाती हैं लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। एक्ट्रेस के नाम का भोजपुरी जगत में डंका बजता है। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर काजल राघवानी को 5.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। चलिए बताते हैं क्या है इन तस्वीरों में खास!!
काजल राघवानी का लेटेस्ट पोस्ट:
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपका भी मन मोह जाएगा। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तीन नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें साड़ी पहने सादगी में काजल फूलों के साथ पोजेज दे रही हैं। हाफ क्लच हेयर, गालों पर गिरती लटें, झुमकें, बिंदी, सिंदूर और काजल के गुलाबी होंठ काजल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
काजल राघवानी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ़ करता नजर आ रहा है। काजल राघवानी की सुंदरता पर नेटिजन्स कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं।
काजल राघवानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने अब एक्टिंग के अलावा सिंगिंग की दुनिया में भी अपनी धमाकेदार एंट्री कर ली है। काजल ने नवरात्रि के मौके पर एक से बढ़कर एक माता के गीत गाये वहीं एक्ट्रेस के फिल्मों की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही ”मुनिया”, ”भौजी” और ”नौकर बीवी का” जैसे भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।