News Room Post

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: काजल राघवानी ने फैंस को दिया एक और नई फिल्म का तोहफा, ये होगी एक्ट्रेस की नई फिल्म

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: काजल को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग करते हैं। एक्ट्रेस की आये दिन एक से बढ़कर एक फ़िल्में आ रही हैं। ऐसे में काजल राघवानी की एक और नई फिल्म आने वाली है। तो चलिए बताते हैं काजल की इस नई फिल्म के बारे में विस्तार से...

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल राघवानी की यूपी से लेकर बिहार तक में गजब की फैन फॉलोइंग है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल राघवानी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। काजल को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग करते हैं। एक्ट्रेस की आये दिन एक से बढ़कर एक फ़िल्में आ रही हैं। ऐसे में काजल राघवानी की एक और नई फिल्म आने वाली है। तो चलिए बताते हैं काजल की इस नई फिल्म के बारे में विस्तार से…

काजल राघवानी की नई फिल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की आये दिन एक के बाद एक नई फ़िल्में आ रही हैं। ऐसे में काजल ने अपनी एक और नई फिल्म का नाम रिवील कर दिया है। दरअसल, काजल राघवानी की इस नई भोजपुरी फिल्म का नाम ”नौकर बीवी का” है। अब इस फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि पति जो है वो अपनी पत्नी के सारे नाज-नखरे उठाता होगा। हालांकि, फिल्म को लेकर और कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म के मुहूर्त की कुछ फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।


काजल राघवानी की इस नई फिल्म ”नौकर बीवी का” निर्देशक भी मंजुल ठाकुर हैं। मंजुल और काजल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इस जोड़ी की ”भौजी”, ”मुनिया” और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फ़िल्में पाइपलाइन में हैं। एक्ट्रेस तस्वीर में साड़ी पहने सुहागन के लिबास में नजर आ रही हैं।

काजल के वर्कफ़्रंट की बात करें तो बीते दिनों एक्ट्रेस का नया गाना ”हमरा अंखियां में भरला” भी रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही ”मुनिया” और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version