News Room Post

Kajal Raghwani’s Special Guest: काजल राघवानी को मिला अपना स्पेशल वन, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा- ”मेरा बच्चा…”

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाइएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। काजल के लाखों चाहने वाले हैं। हर उम्र के लोगों में काजल राघवानी के लिए दीवानगी देखने को मिलती है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। 5 मिलियन से ज्यादा लोग काजल को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। काजल भी अपने रेगुलर इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल ने फैंस को अपने स्पेशल वन से मिलवाया है। तो चलिए बताते हैं कि आखिर कौन है काजल राघवानी का ये स्पेशल मेहमान!!


कौन का काजल का स्पेशल वन?

काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपने स्पेशल वन के साथ एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”मेरा बच्चा” अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है काजल का ये स्पेशल वन जिसे एक्ट्रेस बच्चा कह कर बुला रही हैं! तो बता दें कि ये स्पेशल वन कोई ह्यूमन नहीं बल्कि एक क्यूट सा puppy है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक रील पोस्ट की है। आप रील वीडियो में देख सकते हैं कि ये क्यूट सा puppy सोफे पर लेटा है और काजल उसे बड़े प्यार से पुचकार रही हैं।

इस वीडियो के अलावा एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ब्रॉउन और व्हाइट स्ट्राइप ए लाइन वन पीस में नजर आ रही हैं। इसके साथ आंखों में आईलाइनर, मशकारा, होठों पर गुलाबी लिपस्टिक और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है। बता दें कि ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग के सेट से ली है।

हाल ही में काजला राघवानी और रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बीते दिन काजल राघवानी ने एक पोस्ट शेयर कर खुद फैंस को ये जानकारी दी थी और फैंस का आभार जताया था।

Exit mobile version