News Room Post

गौ माता के साथ काजल राघवानी का खास कनेक्शन, सेट पर करती हैं पहले ये काम

Bhojpuri actress Kajal Raghwani's video from the set goes viral: सास का मुंह काला,बहू का बोला के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काजल राघवानी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म फैंस को खूब भाती है लेकिन इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान काजल बहुत मस्ती करती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में एक काजल राघवानी  का जलवा आज भी बरकरार है। एक्ट्रेस लगातार फिल्मों और गानों में सक्रिय हैं। एक्ट्रेस फिलहाल अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और लगातार सेट से कुछ न कुछ अपडेट जरूर डालती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने बहुत ही प्यारा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है,जिसमें एक्ट्रेस अपने लव वन्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


गौ माता के साथ काजल का खास कनेक्शन

सास का मुंह काला,बहू का बोला के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काजल राघवानी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म फैंस को खूब भाती है लेकिन इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान काजल बहुत मस्ती करती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया है कि वो सेट पर जाने के बाद सबसे पहले किससे मिलती हैं। दरअसल एक्ट्रेस के सेट के बाहर दो गाय हैं,जिन से काजल जरूर मिलती हैं। काजल दोनों गाय के पास जाती हैं और उन पर प्यार भी लुटाती हैं। काजल दोनों गायों को अपना बेबी बुलाती है। ये बात तो सभी जानते हैं कि काजल पशु प्रेमी हैं, वो अक्सर मुर्गा, बकरी, गायों के साथ वीडियो बनाती हैं।


आने वाली है  बड़की बहू छोटकी बहू-2

फैंस को भी काजल का पशु प्रेम पसंद आता है।एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ये गौ मां पुरे संसार की मां है हर प्राणी का पालन पोसड़ करती है। एक दूसरे ने लिखा-तुम खूबसूरत लग रही हो काजल राघवानी, तुम पूरी दुनिया की सबसे कीमती लड़की हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय गौ माता दी। एक अन्य ने लिखा-दयालु हृदय सौंदर्य देवी काजल। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की  बड़की बहू छोटकी बहू-2 आने वाली है।

 

Exit mobile version