नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल राघवानी के लाखों चाहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। काजल राघवानी को इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल शेयर करती रहती हैं। काजल राघवानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल राघवानी ने बताया है कि वो किसे ”मिस”’कर रही हैं ? तो चलिए जानते हैं विस्तार में।
काजल राघवानी किसे कर रही हैं MISS ?
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है। ये वीडियो काजल की अपकमिंग फिल्म के सेट का है। जहां आप देख सकते हैं कि डेथ सीक्वेंस के बीच में ये रील वीडियो बनाई गई है। इस वीडियो में काजल एक छोटे से बच्चे साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ काजल ने कैप्शन में लिखा है- ”मिस यू आदू”
बता दें कि ये वीडियो काजल की अपकमिंग फिल्म ”वैदेही” के सेट का है। इस फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है। ऐसे में काजल अब वीडियो में नजर आ रही इस प्यारी बच्ची से नहीं मिल पाएंगी, जिस कारण एक्ट्रेस अब उन्हें मिस कर रही हैं।
बता दें कि काजल राघवानी की फिल्म ”वैदेही” बेटियों के प्रेम पर आधारित है। ”वैदेही” के अलावा काजल जल्द ही रानी चटर्जी के साथ फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा काजल राघवानी की और भी कई फिल्में फिलहाल पाइपलाइन में हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।