नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनका पूरी इंडस्ट्री में डंका बजता है। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी अक्सर अपनी लेटेस्ट रील और फोटोज या फिर शूटिंग के सेट की झलक सबकुछ इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल राघवानी ने अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल का लुक देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। चलिए जानते हैं क्या है इस रील में खास…
काजल राघवानी की लेटेस्ट रील:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने शूटिंग के सेट से अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। वीडियो मे काजल हरे रंग की हैवी एम्ब्रॉइडरी साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ गोल्डन झुमके और गोल्डन नेकलेस को एक्ट्रेस ने टीमअप किया है। काजल राघवानी की नोज पिन उनके लुक को और ज्यादा इन्हैंस कर रहा है। इसके साथ खुले बाल, मांग में सिंदूर, काजल, बिंदी और हाथों में भरी-भरी चूड़ियों ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाने में कोई कमी बाकी नहीं रखी है।
वीडियो में काजल जिस गाने पर वाइब कर रही हैं। उसके बोल हैं- ”मनवा लागे कहीं ना, ई पगलावे तोरा बिना” इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”पगलू” अब एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और नेटिजंस भी इस पर जमकर हार्ट इमोजी भेजते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।