नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार काजल राघवानी को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस की जोड़ी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ खूब जंचती है। दोनों के गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं और फैंस का दिल धड़का देते हैं लेकिन अब अकेले ही काजल राघवानी का दिल किसी के लिए मचल रहा है और इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर किया है। वो किसी ने अपने नैन बंद करने के लिए कह रही हैं। अब ये पूरा माजरा क्या है, ये हम आपको डिटेल में समझाते हैं।
रोमांटिक रील ने खोला दिल का राज
काजल राघवानी ने अपने इंस्टा पर एक रोमांटिक रील शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- जानें कैसी हलचल है…एक्ट्रेस जुबिन नौटियाल और ध्वनि भानुशाली के गाने नयन पर लिप्सिंग कर रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं।
कैप्शन से तो साफ है कि एक्ट्रेस गाने को पूरा एंजॉय कर रही हैं और अपनी दिल की हलचल को भी महसूस कर रही हैं। फैंस भी वीडियो पर अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं और फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। पूरा कमेंट बॉक्स ही पॉजिटिव रिस्पांस से भरा है।
सोशल मीडिया पर 5.2 मिलियन लोग करते हैं फॉलो
कल ही काजल से अपना ब्राइडल लुक डाला था, जिसमें वो सोलह श्रृंगार किए बहुत प्यारी लग रही थीं। एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी और लाल सुर्ख रंग का लहंगा पहना था। कई फैंस को तो गलतफहमी हो गई कि कागल ने शादी कर ली है, हालांकि ये एक्ट्रेस की फिल्म का लुक है, जिसमें वो दुल्हन बनी नजर आई। बता दें कि काजल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर 5.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वो अक्सर खेसारी लाल यादव के संग गाने करती हैं।