नई दिल्ली । काजल रघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की ज़बरदस्त फैन फ़ॉलोइंग देखने को मिलती है। काजल रघवानी को बच्चा-बच्चा पसंद करता है। हर कोई काजल की एक झलक पाने को बेताब रहता है। काजल को इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। ऐसे में काजल भी फ़ैंस के साथ जुड़े रहने के लिए हर रोज़ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां अपने फ़ैन्स के साथ शेयर कर उन्हें ट्रीट देने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं। अब एक बार फिर काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में काजल का मनमोहक रूप उनके फ़ैन्स को दीवाना कर रहा है।
काजल रघवानी ने शेयर की फोटो
अपने इंस्टाग्राम पर काजल रघवानी ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ नज़र आ रही हैं। फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे काजल ने श्री कृष्ण के कंधे पर अपना सिर रखा है। और भक्ति भाव से कान्हा की एक टक निहार रही हैं। इस फोटो के साथ पीछे बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है वो है “कान्हा सो जा ज़रा” जो काजल की इस तस्वीर के साथ एकदम परफ़ेक्ट बैठता है।
काजल रघवानी का लुक
इस तस्वीर में काजल सुर्ख़ लाल साड़ी में नज़र आ रही हैं। इसके साथ हाथों में मेहंदी, भरी-भरी चूड़ियाँ, लिपस्टिक, माथे पर बिंदिया, माँग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र सजाये काजल किसी नई-नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। तस्वीर में काजल की ख़ूबसूरती किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफ़ी है। बता दें कि ये तस्वीर काजल की फ़िल्म “मेरी सास पहले आप” की शूटिंग के दौरान की है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी है। शूटिंग पूरी होने की खबर काजल ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।