नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की जान काजल राघवानी की एक्टिंग के चर्चे हर जगह होते हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग और क्यूटनेस के दीवाने तो हर जगह मिल जाते हैं। एक्ट्रेस की फिल्में आए दिन रिलीज होती रहती हैं और अब एक्ट्रेस मुनिया फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन शूटिंग के लिए स्टार्स को अपनी जान भी खतरे में डालनी पड़ती है। जी हां हाल ही में काजल राघवानी को खतरों के खिलाड़ी बनते हुए देखा गया। वीडियो देखकर फैंस की जान भी हलक में आ गई, और वो काजल को ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि काजल ने ऐसा क्या किया है।
शेयर की वीडियो
काजल ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है,जिसमें वो ट्रेन की पटरी के बहुत नजदीक दिख रही हैं। तभी एक एक्सप्रेस ट्रेन पूरी स्पीड से गुजरती हैं और काजल ट्रेन की आवाज सुन कांपने लगती हैं। वो डर जाती है लेकिन अपनी जगह नहीं हिलती। ट्रेन के जाने के बाद काजल बताती है कि जैसे ट्रेन पास से गुजरी तो ऐसा लगा कि जैसे ट्रेन मेरे ऊपर से निकलने वाली है। काजल के पसीने छूट जाते हैं लेकिन ये फिल्म का एक सीन था, जिसे शूट करना भी जरूरी था।
फैंस को सताई चिंता
ऐसी खतरनाक वीडियो देखकर फैंस भी काजल की चिंता कर रहे हैं और उन्हें ऐसा काम नहीं करने के लिए कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर चपेट मे ले लेती हवा से अंदर खींच लेता तो क्या होता आप देश की शान हो गलत बात है काजल जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ऐसी गलती कभी मत करना.. दीदी। एक अन्य ने लिखा- खतरों के खिलाड़ी का अभ्यास कर रहे हैं आप। एक दूसरे ने लिखा- काजल जी दोबारा ऐसी गलती आप मत करना आप हमारे भोजपुरी के शान हैं।