News Room Post

काजल राघवानी का सेल्फ लव, नेचुरल ब्यूटी को लेकर कह दी बड़ी बात

Kajal Raghwani self love: काजल के पोस्ट को फैंस भी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हैं काजल जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप कौन सा फेस वॉश इस्तेमाल करते हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री काजल राघवानी काफी पॉपुलर हैं और भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस काफी समय से सक्रिय हैं।एक्ट्रेस बीते 10 साल से ज्यादा से भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी हैं। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा को कई धमाकेदार फिल्मों से नवाज  चुकी है और इस वक्त भी उनकी झोली में एक से ज्यादा फिल्में हैं लेकिन इतने बिजी शेड्यूल के बीच भी काजल अपने लिए समय निकाल लेती हैं और खुद से प्यार भी करती हैं। एक्ट्रेस ने फैंस को भी सेल्फ लव करने के लिए प्रेरित किया है। तो चलिए देखते हैं कि काजल के पोस्ट में क्या खास है।


बिना मेकअप के फोटोज की पोस्ट

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट किया है और अपनी बिना मेकअप की फोटोज डाली है। फोटो में काजल काफी सिंपल लग रही हैं और मस्ती करती दिख रही हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे काजल के अंदर का बच्चा मस्ती करने के मूड में है। पोस्ट के कैप्शन में काजल ने लिखा- फनी मी..अपने आप को अधिक से अधिक प्यार करना, स्वाभाविक रहना, हर समय नाटकीय नहीं होना, मैं हर समय मेकअप नहीं लगा सकती या रोबोट की तरह नहीं बन सकती.. यह मैं हूं और मैं खुद से प्यार कर रही हूं..। मैं अपनी स्किन को लेकर थोड़ा सा भी सचेत नहीं हूं लेकिन हर समय और हर जगह प्राकृतिक रहना पसंद करती हूं।


यूजर्स ने की तारीफ
काजल के पोस्ट को फैंस भी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हैं काजल जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप कौन सा फेस वॉश इस्तेमाल करते हैं।एक अन्य ने लिखा- बच्चों वाली हरकत आज भी आपके अंदर है। काम की बात करें तो  काजल की नौकर बीवी का, दुल्हन और दहेज और  क्रांतिकारी बहू आने वाली है।नौकर बीवी का का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर आ चुका है और जल्द फिल्म भी रिलीज हो जाएगी।

 

 

Exit mobile version