News Room Post

गजब का फिल्टर लगाकर काजल राघवानी ने दिखाई अपनी अदाएं, लगी बला की खूबसूरत

Kajal Raghwani: काजल ने वीडियो पोस्ट किया है कि जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं। वीडियो में काजल अलग-अलग एक्सप्रेशन दे रही हैं

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की बड़ी और जानी मानी एक्ट्रेस हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्ट्रेस को 5.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। काजल की फिल्मों को फैंस बहुत पसंद ही करते हैं और उनकी कोई भी फिल्म मिस नहीं करते हैं।फिलहाल काजल राघवानी नौकर बीवी का नाम  की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और  आए दिन सेट से कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। अब काजल मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें काजल ने गजब का ट्रांजेक्शन दिखाया है,तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


ब्लैक आउटफिट में कहर लगी काजल

काजल ने वीडियो पोस्ट किया है कि जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं। वीडियो में काजल अलग-अलग एक्सप्रेशन दे रही हैं और अपनी अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं। काजल का लुक भले ही बहुत ही सिंपल है लेकिन काफी बोल्ड है। काजल ने ये रील आरे से बानी गाने पर बनाई है। फैंस भी काजल का बोल्ड लुक देखकर हैरान हैं क्योंकि काजल को फैंस ज्यादातर साड़ी में देखते हैं।


फैंस हुए लुक के कायल

एक यूजर ने काजल की तारीफ करते हुए लिखा-मेरी पसंदीदा भोजपुरी हीरोइन आप हैं काजल राघवानी जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-तुम खूबसूरत लग रही हो @kajarraghvani ….तुम पूरी दुनिया की सबसे कीमती लड़की हो। एक अन्य ने लिखा-आपकी फिल्म बहुत अच्छा लगता देखने में आप ऐसी ही फिल्म करते रहिए काजल जी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो की फिल्म क्रांतिकारी बहू का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और जल्द ही फिल्म टीवी पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा काजल की मुनिया फिल्म भी आने वाली है।

Exit mobile version