News Room Post

अमीरों का दहेज और दहेज और दुल्हन के बाद काजल राघवानी ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, अब बनी “वीरांगना”

Kajal Raghwani new film Veerangana: यूजर्स को पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- एक और कहानी को जिंदा करते हुए दो कलाकार। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ नया और खतरनाक ही इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है क्योंकि काजल और संजय जैसे दो बड़े स्टार्स जो हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक काजल राधवानी फिलहाल अपनी कई सारी चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर फिल्में तक चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की दहेज जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी दो फिल्में अमीरों का दहेज और दहेज और दुल्हन रिलीज के लिए तैयार है और दोनों का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। इसी बीच काजल ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, तो चलिए जानते हैं कि काजल किस फिल्म में दिखने वाली हैं।


वीरांगना बनी काजल राघवानी

काजल राघवानी नई फिल्म वीरांगना के साथ आ रही हैं, जिसमें उनके साथ कुंदन भारद्वाज और संजय पांडेय दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने सेट से कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वो अपने कोस्टार के साथ दिख रही हैं। पोस्ट में काजल और संजय दोनों ही इंटेंस पोज देते दिख रहे हैं। फिल्म का टाइटल ही वीरांगना है और अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म गंभीर विषय पर बनी है, हालांकि फिल्म का शुभारंभ अभी हुआ है तो फिल्म का पहला पोस्टर देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।


यूजर्स ने की तारीफ

यूजर्स को पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- एक और कहानी को जिंदा करते हुए दो कलाकार। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ नया और खतरनाक ही इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है क्योंकि काजल और संजय जैसे दो बड़े स्टार्स जो हैं। काम की बात करें तो काजल और आम्रपाली की नई फिल्म ”मेरे हस्बैंड की शादी” यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को आप DRJ Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा काजल की फिल्म दहेज और दुल्हन का नया गाना रिलीज हो चुका है, जो लड़की के परिवार की पीड़ा दिखाता है जो दहेज के दंश को झेल रहा है।

Exit mobile version