नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की बड़ी और जानी मानी एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में उनके द्वारा किए गए रोल्स फैंस को खूब भाते हैं। वो ज्यादातर फिल्मों में बहू का रोल निभाती हैं लेकिन अब वो एक फिल्म में भौजी का रोल प्ले कर रही हैं। आए दिन काजल सेट से कोई न कोई वीडियो पोस्ट करती रहती हैं लेकिन अब काजल को सेट पर खतरों के खिलाड़ी बनते हुए देखा गया, जहां वो छत पर अटक गईं और उन्हें उतारने में 7 से आठ लोगों को लाना पड़ा। वीडियो काफी फनी हैं और काजल ने भी उस वक्त का पूरा मजा लिया है।तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
काजल के साथ हुआ प्रैंक
काजल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो छत पर बैठी दिख रही हैं और सेट पर मौजूद टीम उन्हें नीचे उतारने की कोशिश कर रही हैं। काजल को नीचे उतरने में डर लग रहा है तो एक शख्स कहता है कि आप इतना खाती हैं कि ये सब तो होना ही था।
अब जैसे-तैसे करके काजल को नीचे उतार लिया जाता है। वीडियो शेयर कर काजल ने लिखा- साड़ी में दिख नहीं रहा था,,, ऊपर से सर ने छत पर चढ़ा दिया जहां सीडी नहीं थी….और ये दस कमीना मजे ले रहे थे।साड़ी पैर में अटक रही थी यहां दोष मेरे खाने को दिया जा रहा है।जींस और ट्रैक पहन के तो हम भी चढ़ सकते हैं।
कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी काजल
काजल का ये वीडियो किसी खतरों के खिलाड़ी के सीजन से कम नहीं हैं। इसके अलावा भी काजल ने सेट से लड्डू खाते हुए भी वीडियो पोस्ट की है। काम की बात करें तो काजल राघवानी इन दिनों अपनी फिल्म ”भौजी” और ”नौकर बीवी का” की शूटिंग में बीजी हैं। सेट से वो रोजाना कुछ न कुछ नया अपडेट जरूर देती हैं।