नई दिल्ली।भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस ने बीते 10 सालों में भोजपुरी सिनेमा में अलग पहचान बना ली है।एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी बड़ा नाम है। काजल इन दिनों अपनी नई फिल्म भौजी की शूटिंग में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म का मुहूर्त किया है और उससे जुड़ा ब्लॉग भी शेयर किया था लेकिन अब काजल जमाने की सच्चाई से फैंस को अवगत करा रही हैं..और जमाने को झूठों का जमाना बता रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
जमाने की सच्चाई बयां करती काजल राघवानी
काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में काजल गाड़ी में दिख रही हैं और उन्होंने सिंपल सा सूट पहना हैं।वीडियो में काजल कहती हैं-झूठों के बीच मैं सच बोल बैठा, वो नमक का शहर थे,और मैं अपने जख्म खुद कुरेद बैठा…। वीडियो को शेयर कर काजल ने लिखा-जूठों का शहर….बचके रहना दोस्तों। काजल के पोस्ट को फैंस कई तरीकों से देख रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि काजल किसी धोखे का शिकार हुई हैं,या उनके साथ कुछ हुआ है।
कई फिल्मों में दिखने वाली हैं काजल
एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात कही है..यही जीवन की सच्चाई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ना किसी से hate हैं ना किसी का Wait है….हम अकेले ही खुश हैं …life Great हैं। एक अन्य ने लिखा-शिकवा ना होती जमाने से कोई अगर मान जाता मनाने से कोई। काम की बात करें तो काजल राघवानी का नया गाना ”हमरा अंखियां में भरला” भी रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही ”मुनिया” और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।