नई दिल्ली। इनदिनों भोजपुरी गानों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। रील और शॉर्ट्स वीडियो पर हिंदी गानों की तरह ही भोजपुरी गाने भी वायरल होते रहते हैं। अब ज़रा काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव पर फिल्माए गए इस गाने को ही ले लीजिये। ये गाना है ”कूलर कुर्ती में लगा ला” को ही देख लीजिये, ये गाना अपनी रिलीजिंग के 5 साल बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं इस गाने के बारे में।
काजल राघवानी और खेसारी लाल का डांस
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये धमाकेदार गाना एक भोजपुरी आइटम डांस नंबर है। इस गानें का म्यूजिक आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा। इस गाने के बोल आपके जेहन में उमंग भरने के लिए काफी हैं। इस गाने का सीक्वेंस एक शादी की महफ़िल में फिल्माया गया है जहां भरी महफ़िल में काजल और खेसारी बेजोड़ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गानें में गर्मी से परेशान काजल खेसारी को अपनी दुविधा बता कर उनसे कूलर की डिमांड करती हुईं नजर आ रही हैं।
गाने में काजल खेसारी से कहती हैं- ”ओठ के लाली बह जाता हो, मेकअप कुल्हि बह जाता हो। तर तर चुवता पसीना खोजे बेना, कबले गर्मी से जरत रही… जरत रही… अरे जरत रही।” इस पर खेसारी बड़े ही टशन में उनका जवाब देते हुए कहते हैं- ” ‘कूलर कुरती में लगा ल, की कूलिंग करत रही…” इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी लोगों के दिलों पर छुरियां चलाने के लिए काफी है।
गाने का वीडियो मचा रहा है धूम
काजल और खेसारी का ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गानें वीडियो को पांच सालों में यूट्यूब पर 359 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये सुपरहिट गाना ’कूलर कुर्ती में लगा ला’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म दीवानापन का है, जिसने इन दिनों एक बार फिर से यूपी-बिहार में धूम मचा रखी है।