News Room Post

कमर पर मटका लिए पनघट चली काजल राघवानी, पति पर लगा रही नौकरानी बनाने का इल्जाम

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री काजल राघवानी काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और उनके गाने और फिल्में देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो भी फैंस वायरल कर देते हैं और कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटाते हैं। अब सोशल मीडिया के जरिए ही काजल अपने पति से शिकायत कर रही हैं कि वो रानी बनाकर लाने का वादा किया लेकिन शादी करके नौकरानी बना दिया। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।


काजल का फनी वीडियो

काजल सोशल मीडिया पर हर छोटी से छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करती हैं और फनी वीडियोज भी बनाती हैं। अब काजल ने ट्रेंडिग सॉन्ग ए राजा पर वीडियो बनाई है, जिसमें वो पीली साड़ी पहनकर कमर पर मटका लिए दिख रही हैं। काजल नाराजी के अंदाज में अपनी पति से कह रही हैं कि वो पानी भरने नहीं जाएगी, और शादी के नाम पर रानी से नौकरानी बना दिया है। इतना ही नहीं काजल का ये भी कहना है कि वो अब वो मांग में सिंदूर भी नहीं लगाएंगी। अब एक पत्नी के नाते काजल की शिकायते भी जायज है।


फैंस ने काजल को कहा- करेजा

वीडियो शेयर कर काजल ने लिखा- ट्रेंडिंग है बॉस…बस डायरेक्ट अपलोड हो गया एडिट नहीं हो पाया..। वीडियो को  फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-ए राजा जी एकरे त रहल हा जरूरत। एक दूसरे यूजर ने लिखा-जान लेबू का हो करेजा… उफ्फ। काम की बात करें तो काजल की अपकमिंग फिल्म नौकर बीवी का का ट्रेलर कल यानी 13 सितंबर को रिलीज होने वाला है। इसके साथ ही एक्ट्रेस की फिल्म मुनिया भी रिलीज के लिए तैयार है। काजल ने सिंगिग में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया है।

 

Exit mobile version