News Room Post

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: काजल राघवानी की फिल्म ”मेरी सास पहले आप” का होने जा रहा है वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां दिखाई जाएगी फिल्म?

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। काजल राघवानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में की हैं। काजल की सोशल मीडिया पर पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। फैंस काजल की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में काजल ने अपने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी नई भोजपुरी फिल्म ”मेरी सास पहले आप” के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की तारीख और समय अनाउंस कर दिया है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।


इस दिन होगा वर्ल्ड टीवी प्रीमियर:

काजल राघवानी की नयी भोजपुरी ”मेरी सास पहले आप” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। इस फिल्म का 7 सितंबर शाम 6:30 बजे और 8 सितंबर सुबह 9:30 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर वर्ल्डवाइड टेलीकास्ट किया जाएगा। एक्ट्रेस ने फिल्म के वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-

”एक और फिल्म लेकर रहे है आप सभी के बीच मे ( मेरी सास पहले आप ) जो कि आज का दौर है की औरत ही एक औरत की ताकत बन सकती है और औरत को किसी भी स्त्री से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए ब्लकि उसकी मेहनत देखकर खुद मेहनत करना और आगे बढ़ना चाहिए। ये नहीं कि उसकी की गई मेहनत पर पानी फेर दे। अपने भलाई के लिए दूसरों का नुकसान करवाना अच्छा नहीं होता। कहने का तात्पर्य यह है कि । क्यूँ ना हम भी मेहनत करके कुछ बने लेकिन अगर हम मेहनत नहीं करेंगे तो कुछ बन भी नहीं सकते और कुछ बने नई तो दूसरों को भी नहीं बढ़ने देंगे ये सोच अच्छी नहीं।”


बता दें कि काजल राघवानी की ये फिल्म सास-बहू के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है जहां एक बहू अपनी सास जो कि परिवार में सबसे बड़ी हैं लेकिन पैसे न होने की वजह से उसकी देवरनियां और देवर उनकी इज्जत नहीं करते को परिवार में वाजिब सम्मान दिलवाने की जंग छेड़ देती है। इस जद्दोजहद में काजल के परिवार को अलग कर दिया जाता है, जिसके बाद काजल और उनकी सास मिलकर छोटा सा बिजनेस करती हैं जिसे लखपति दीदी योजना का लाभ भी मिलता है।

इस फिल्म में काजल राघवानी के अलावा लाडो मधेसिया, कंचन मिश्रा, रम्भा सहानी, पुष्पेंद्र राय, के के गोस्वामी और गोपाल चव्हाण जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। फिल्म की पटकथा और संवाद अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। गीत अरबिंद तिवारी और प्यारे लाल यादव ने मिलकर लिखे हैं जबकि फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है।

Exit mobile version