News Room Post

काजल राघवानी की फिल्म ”मुनिया” का होने जा रहा है वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म!

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani’ New Film Muniya: फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जिसे एक ढोंगी बाबा के चक्कर में पति की मौत के बाद डायन मान लिया जाता है। डायन मानकर इसे गांव से निकाल देते हैं। गांव के बाहर ये एक झोपड़ी बनाकर रहती है और वहीं एक बच्ची जो जन्म देती है।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। काजल राघवानी को सोशल मीडिया पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल के फैंस उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में आज काजल राघवानी की फिल्म ”मुनिया” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है तो चलिए बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म?

कब देख सकते हैं ”मुनिया” ?

काजल राघवानी की फिल्म ”मुनिया” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। ये फिल्म 26 अप्रैल को शाम 6 बजे और 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे भोजपुरी सिनेमा पर दिखाई जाएगी। काजल राघवानी ने खुद पोस्ट कर फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर की जानकारी दी है। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था।

फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जिसे एक ढोंगी बाबा के चक्कर में पति की मौत के बाद डायन मान लिया जाता है। डायन मानकर इसे गांव से निकाल देते हैं। गांव के बाहर ये एक झोपड़ी बनाकर रहती है और वहीं एक बच्ची जो जन्म देती है। बाद में परिस्थियां बदलती है और ये औरत उस पाखंडी तांत्रिक का पर्दाफाश करती है। फिल्म में डायन का ये किरदार काजल राघवानी ने निभाया है।

”मुनिया” फिल्म में काजल राघवानी के अलावा रितेश उपाध्याय, किरन यादव, आराध्या पांडे, प्रेम दुबे, कौशल शर्मा, राम सिंह, जेपी सिंह, रितु चौहान, गोपाल चुहना, अनीता ओझा, सीमा सिंह, अशोक गुप्ता, संगीता राय और के.के. राजा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्माण विनय सिंह और मंजुल ठाकुर ने किया है। फिल्म का निर्देशन अनिल नैनन ने किया है। मुनिया की कहानी और स्क्रीनप्ले मंजुल ठाकुर ने लिखा है। फिल्म के डायलॉग्स ओम प्रकाश यादव ने लिखे और फिल्म का म्यूजिक प्यारे लाल यादव और राकेश निराला ने दिया है।

Exit mobile version