नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी क्वीन हैं।एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई काजल की एक झलक पाने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के पोस्ट पर भी फैंस लगातार प्यार बरसाते रहते हैं लेकिन अब काजल राघवानी फैंस के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई हैं। एक्ट्रेस की मचऑवेटेड फिल्म ”सास का मुंह काला, बहू का बोलबाला” टीवी पर रिलीज के लिए तैयार है। अब आप फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं..इसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं।
टीवी पर रिलीज के लिए तैयार फिल्म
काजल राघवानी ने फिल्म ”सास का मुंह काला, बहू का बोलबाला” को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है और बताया है कि फिल्म टीवी पर कब रिलीज हो रही हैं।एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-जल्द आ रहा है @bhojpuri_cinema_tv_channel, 24 अगस्त शनिवार शाम 6 बजे,और 25 अगस्त रविवार सुबह 10 बजे। मतलब फिल्म को देखने के लिए आपको दो दिन का इंतजार और करना होगा। फिल्म को आप भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर दे पाएंगे। फिल्म को रिपीट भी अगले दिन दिखाया जाएगा।
फैंस हैं खुश
फैंस भी एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं और फिल्म देखने के लिए बेताब भी हैं। एक यूजर ने लिखा-सासु माँ का काला मुँह देखना है तो ये फिल्म नहीं भूलियेगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ब्लॉकबस्टर फिल्म काजल राघवानी जी आपकी फिल्म बहुत अच्छा लगता देखने में।
क्या है फिल्म की मोटा-मोटी कहानी
फिल्म में काजल ने ऐसी लड़की का रोल प्ले किया है, जिसकी शादी बिना दहेज के हुई है, और उसकी सास उसे घर में घुसने तक नहीं देती है लेकिन काजल अपने आत्मसम्मान के लिए अपने ससुराल जाती है,जहां उनकी सास जादू-टोना करके काजल को घर से बाहर निकालने की साजिश रचती है। वहीं फिल्म का निर्माण प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह ने मिलकर किया है।