News Room Post

नहीं लग रहा काजल राघवानी का दिल, बैचेन दिल की आवाज ने किया परेशान

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी हैं। एक्ट्रेस बीते 10 साल से ज्यादा से भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी हैं। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा के कई धमाकेदार फिल्मों से नवाजा जा चुका है और इस वक्त भी उनकी झोली में एक से ज्यादा फिल्में हैं लेकिन इसी के साथ ही काजल राघवानी का दिल किसी के लिए धड़क रहा है। काजल भले ही सिंगल टाइटल के साथ जी रही है लेकिन सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करने से वो नहीं हिचकिचाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि काजल ने क्या पोस्ट किया है।


काजल ने पोस्ट किया प्यारा सा वीडियो

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ग्रीन कलर के सूट में दिख रही हैं। काजल के साथ उनकी को-एक्ट्रेस भी दिख रही हैं। वीडियो में काजल ये दिल तुम बिन लगता नहीं..गाने पर लिपस्गिंग कर रही हैं। काजल ने बहुत ही शानदार तरीके से लिप्सिंग की है,जिसे देखकर लग रहा है कि काजल अपने दिल के अरमान बता रही हैं। वीडियो में काजल बहुत प्यारी लग रही हैं और फैंस भी काजल के वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।


फैंस को अच्छा लगा काजल का लुक

एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा-कसम से बहुत अच्छा लगा आप को ऐ गाना गाते देख कर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये गाना बिलकुल आपकी आवाज पर सूट करता है।एक अन्य ने लिखा- क्यूटनेस की दुकान, लव यू दी…। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो हाल ही में काजल राघवानी की फिल्म नौकर बीवी का का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा उनकी फिल्म ननद-भौजाई 15 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। यूट्यूब पर आप फिल्म को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

 

Exit mobile version