नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को आज परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि आज भोजपुरी सिनेमा में सिर्फ उनका नाम ही काफी है। एक्ट्रेस ने इतनी शानदार फिल्मों में काम किया है, जो आज भी फैंस के दिलों में बस गई हैं। काजल की फिल्में सामाजिक मुद्दों पर बनी होती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म दुल्हन और दहेज और अमीरों का दहेज नाम की फिल्म का ट्रेलर सामने आया है और फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा है। लेकिन अब एक्ट्रेस की हालिया फिल्म भौजी ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।
फ्री में देखे फिल्म
काजल राघवानी की फिल्म भौजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये फिल्म को सोशल मीडिया पर भाभी मां के नाम से भी देखा जा रहा है। इस फिल्म में काजल और उनकी देवर की कहानी दिखाई गई हैं जो अपने देवर को अपने बेटे के समान प्यार करती है लेकिन काजल की सास की वजह से दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं। हालांकि फिल्म के आखिर में कुछ ऐसा होता है,जो किसी को भी रोने पर मजबूर कर देगा। अगर अपने ने फिल्म नहीं देखी है तो आज ही देख रखते हैं।
2 मिलियन पार है फिल्म
फिल्म आपको भौजी या भाभी मां के नाम से यूट्यूब पर मिल जाएगी। फिल्म पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यू भी मिल चुके हैं। खास बात ये हैं कि फिल्म में देवर का रोल प्ले करने वाला किरदार लडकी है जिसे फिल्म में लड़के की तरह पेश किया गया है। चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम है छोटी सिंह। फिल्म में काजल और छोटी के अलावा लाडो मद्धेशिया, पुष्पेन्द्र सिंह, स्वीटी सिंह और कंचन मिश्रा मौजूद हैं। फिल्म को मंजूल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है।