नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी सोशल मीडिया की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनकी फिल्मों पर खूब प्यार लुटाते हैं। काजल इन दिनों पति दंग बीवी दबंग नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसी बीच उनके लिए और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक्ट्रेस ने एक गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म हैं।
100 मिलियन के पार पहुंचा गाना
काजल राघवानी की फिल्में तो पहले से ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाती हैं लेकिन अब उनके एक गाने भी सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया है। गाने का नाम है- जा अब पलट के देखब ना। ये गाना सेट सॉन्ग है और गाने में काजल के साथ नीलकमल दिख रहे हैं। गाने में नीलकमल काजल के धोखे को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार-बार काजल उनकी नजरों के सामने दिख रही हैं। गाने को नीलकमल और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। अब इस गाने पर 100 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और इसी खुशी को शेयर करते हुए काजल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाला है।
3 साल पहले रिलीज हुआ था गाना
इस गाने को 3 साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन बढ़ते व्यू को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फैंस को ये गाना आज भी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- जिस दिन चला गया मैं,अपनी राह बदलकर..वादा करता हूँ,फिर कभी पलटकर भी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-सब कर लेना लेकिन कभी भी प्यार मत करना क्योंकि प्यार बहुत रुलाता है। एक अन्य ने लिखा-पापा का ताना और Neelkamal Singh का गाना दोनों दिल पे लगता है। काम की बात करे तो एक्ट्रेस मुनिया, दहेज और दुल्हन, अमीरों का दहेज जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।